...

21 views

“मेरी हर छोटी-बड़ी जिद्द को,हँसकर पूरा कर जाते हैं,मेरे पापा हमेशा मुझे,अँधेरों में भी राह दिखाते हैं!!"
“मेरी हर छोटी-बड़ी जिद्द को,
हँसकर पूरा कर जाते हैं,
मेरे पापा हमेशा मुझे,
अँधेरों में भी राह दिखाते हैं!!"

“हमारी खुशियों के लिए,
सुबह से काम में लग जाते हैं,
इतना थके होने के बाद भी,
वो हमारे लिए हर पल मुस्कुराते हैं!!"

“ख्वाहिशें पूरी करने को हमारी,
वो कतरा-कतरा जोड़ जाते हैं,
और खुद बीमार होने पर भी,
अपने लिए दवाई तक नहीं लाते हैं!!"

“माँ पकाती है उस खाने को,
जिसे पापा आँधी-तूफान में भी,
खून-पसीना एक करके,
बड़ी मेहनत से कमाकर लाते हैं!!"

“फिक्र हमारी बहुत है उन्हें,
हाँ,वो शख्स सिर्फ एक है दुनिया में,
जो हमारे आज से भविष्य तक की,
सभी खुशियों का इंतज़ाम कर जाते हैं!!"

“मेरा बेटे ने ये माँगा,मेरी बेटी ने वो,
जोड़ कर हर एक चीज का हिसाब,
न जाने क्यों,वो उस दिन काम से,
बहुत देर से घर लौटकर आते हैं!!"


© #Sapnarajput
#Sapnarajput #सपनाराजपूत #Yusuthakur #Sanyog #संयोग #Miss_u_papa 😩