...

32 views

मंजिल
मुश्किल बड़ी है, पर उड़ान भी हमारी बड़ी है,
बाधाएं विकराल रूप ले मार्ग में खड़ी है ।हमारी भी जिंदगी बाधाओं से जूझने को पड़ी है।

आसान नहीं है हमें मंजिल को पाना,
हमें भी हर मुश्किल को फतह करके हैं दिखाना।

लोगों को पसंद नहीं आती है हमारी अंदाज,
हमें लोगों के पसंद से क्या, हमें हमारी पसंद पर है नाज।

आज जो निंदा करते हैं कल वही गुणगान करेंगे,
आज जो हमें खुले बाजार में नीलाम करते हैं
,कल वह सलाम करेंगे।

हमें शौक नहीं बदला लेने की,
बस जरूरत है खुद को बदलने की।

समय से क्या डरना?
आगे जो होगा,देखा जाएगा।
हमारी मंजिल सही है ,तो फिर कौन क्या कर पाएगा?
ऊपरवाला साथ है ,वही रास्ता दिखाएगा।

गिरकर रुकने वाले हम नहीं,
चलते-चलते मंजिल से पहले थकने वाले हम नहीं।

जिंदगी जंग है,
इसे जीतना हमारी उमंग है।