...

4 views

भगवान से संवाद! ( Message of Almighty)
जो समय किसी और को देते हो , एक बार खुद को देकर देखो,! जीवन सुलझा हुआ प्रतीत होगा,,

जो तुम्हारा है नही उसपर अधिकार कैसा,
उससे खो देने के दुख में जीवन को खत्म समझने की कोई आवश्यता नहीं, मेरी माया बड़ी प्रबल है, समय के साथ सारे दुख भुला देती है,

दो वर्ष अपने को समय दो पार्थ!! जीवन में नई दिशा मिलेंगी!!

मैं जन्म के पहले से, जीवन के प्रत्येक समय पर तुम्हारे साथ हूं और आगे भी रहूंगा!!
मेरी मित्रता पाकर फिर दुनिया में मित्र और प्रेम ढूंढने की क्या आवश्यकता?

जीवन बड़ा है पुत्र, ना जाने कितने संबंध बनेंगे कितने संबंध टूटेंगे, कितने प्रिय जन तुमसे दूर चले जाएंगे, तुम्हे जीवन में खालीपन लगेगा किंतु फिर भी तुम अपना कर्म करते जाना!!

ढूंढ लो प्रेम और मित्र जगत में !
समय के प्रभाव में
किसी को तुम छोड़ दोगे
तो , कोई तुम्हे...