...

3 views

वक्त का ये परिंदा

वक़्त का ये परिंदा, कभी रूक नहीं पाया है,
अद्भुत परिंदा, किसी के हाथ नहीं आया है।
जो भी कद्र किया, वक़्त उसका ही होता है,
किसी को रंक तो किसी को राजा बनाया है।

वक़्त का खेल, कोई समझ नहीं पाया है,
बेवफा तवायफ की तरह, सबको लुभाया है।
किसी ने जग जीतकर, सिकंदर...