...

1 views

माँ
जिंदगी की डोर कमजोर कैसे हो सकती हैं भला...
माँ तूने अपनी कोक में संजोया मुझे सदा...
जीवन दान तुजसे ही मिला है माँ...
सारे जहान से सुंदर मेरे लिए केवल तुम ही हो माँ...
कोमलता,दया बहती तेरे दिल से हर रोज...
तेरी आँखों का दुलार, तेरी प्यारी सी मुस्कान देती ताकत मुझे हर बार...
तेरी प्यार भरी लोरीया,तेरे हाथों का नरम स्पर्श मेरे माथे पर सभी चिंताओं से मुक्ति प्रदान करता...
मुश्किलों का पहाड़ कितना भी बड़ा हो भला,निडरता से आगे बढ़ते कभी ना विशवास डगमगाने का पाठ सिखाया माँ...
रात हो या दिन तेरी चिंता तुझे सताती माँ.. मेरी चोटों को देख कर तेरा दिल विलापता जोरों से...
बैचेनियाँ चाहे हो अनेक दुआ करती तु सदा,
समरपित करू तेरे चरणों में सारा जहाँ..
मेरी ऊगलियाँ सारे जहान में केवल तेरे हाथों को ताम्रना चाहे...
गहरी तेरी प्यार की दरिया,बहती हुई महकती सारा जहाँ...



© shan