...

6 views

ग़ज़ल 3 : बड़ी कातिलाना है निगाहें आपकी
बड़ी कातिलाना है निगाहें आपकी
कर रही परवाना है निगाहें आपकी

हमने तो बेदिली आपको देखा था
कर गई दीवाना है निगाहें आपकी

मुझे चीज़ों की परख है अच्छी और
कीमती खज़ाना है निगाहें आपकी

सुना है ये तीर आर पार कर देती हैं
हमको आज़माना है निगाहें आपकी

आप देखिए सारा जहान हमें तो
देखते जाना है निगाहें आपकी

आपके दिल को हम तब अपनाएंगे
पहले अपना बनाना है निगाहें आपकी

अफसानों में अफसाना हमारा सबसे
दिलचस्प अफसाना है निगाहें आपकी

जिसने देखा वो मर गया सबकी
मौत का पैमाना है निगाहें आपकी

बहकना लाज़िम है कवारों का यहाँ
इश्क़ का मयखाना है निगाहें आपकी

कह रही हैं हँसकर हमको के अभी
बहुत तड़पाना है निगाहें आपकी

सब नाच गए हम भी नाचेंगे बताओ
कौनसा घराना है निगाहें आपकी

हमसे नज़रें नहीं फेरा करो हमारा
आबो दाना है निगाहें आपकी

जन्नत की तमन्ना औरों को होगी
हमको तो पाना है निगाहें आपकी

बड़ी कातिलाना हैं निगाहें आपकी
कर रही परवाना हैं निगाहें आपकी

Pooja Gaur
© Pooja Gaur