...

10 views

सोचा ना था
सोचा ना था..कभी ऐसा भी होगा
सब वैसा ही होगा...पर फिर भी सब अलग सा होगा
किसी के जाने से दिल में इतना दर्द होगा
कभी सोचा ना था कि अपनी हंसी में दर्द छुपाना पड़ेगा
दिल रोना चाहेगा....पर फिर भी मुस्कुराना पड़ेगा
अपनों के लिए अपना हर दर्द भुलाना होगा
फिर से जिंदगी जीना और मुस्कुराना होगा
अकेले ही सही....कदम मुझे बढ़ाना होगा
सोचा ना था इतनी जल्दी साथ छूट जाएगा हमारा
तुम्हारा मुझसे किया वह हर वादा टूट जाएगा
साथ देखें हमारे वो सपने यूं बिखर जाएंगे
जिंदगी तो हम जिएंगे.....पर हमारे रास्ते यू अलग हो जाएंगे!!


© Megha

#brokenheart #heartbreak