...

13 views

चेतना..
मुझे कहीं ढूँढ़ने का प्रयत्न ना करो....
मैं तुम्हारे अन्दर हूँ तुम्हारी आत्मा
मेरा ही अंश है...
प्रतिक्षण तुम्हारे ही पास हूँ....
तुम्हारे ही साथ हूँ...

जब कोई तुम्हें सद्मार्ग बताये
वो मैं हूँ..

तुम पर कोई करुणा दिखाये
वो मैं ही हूँ..

जहाँ सत्य है, करुणा है, विनम्रता है
वहाँ मेरा वास है..

तुम ही मुझे...