...

5 views

आदिवासी समूह
पहचान मेरी पूछते हो तुम,
धर्म के आधार पर काम करते हो तुम।
हमसे हि हमारा हक छीनते हो तुम,
हमसे हमारी जात पूछते हो तुम।

हमे आदिवासी कहते हो तुम,
हमारा रिश्ता अकसर गंदगी से जोड़ते हो तुम।
हमारे लिए स्पेशल कोटा रख कर नफरत करते हो तुम,
हमे पिछड़े लोगो का दर्जा देते हो तुम।

हम भी इसी धरती मे पैदा हुए,
जहाँ ऋषी मुनियो ने जन्म लिया।
हमे तुमने कभी आगे बढ़ने नही दिया,
और हमे निची दर्जी का बना दिया।


© @ishq_adhura