...

27 views

अजनबी कि याद
एक अजनबी की याद हमे इस कदर आती है,
उसकी कमी महसूस होने पर आंखे भर जाती है,
मुस्कुराने की वजह हम ढूंढ़ते ही रह जाते है,
और उसकी यादे आकर हमे रुला जाती है,
उसकी देखी एक झलक,हमारी सांसे रुक गई,
उस पल को याद कर तन्हा राते गुजर जाती है,
मांगते है खुदा से बस उसका एक दीदार,
सांसे भी अब हमको तो रुक रुक कर आती है,
हंसी के...