...

10 views

"उम्मीद "
कभी तुम भी साथ चलना उन सुनसान अंधेरो मै,
जहा अक्सर मुझे छोड़ आते हो।
कभी तुम भी मह्सूस करना उन आंसुओ की नमी को,
जो अक्सर पेहली बारिश के संग धुल जाते है।
आना कभी अपने बनाएं आशियाने मै,
जो आज भी उमीदो की रोशनी से रोशन है।
आज भी नहीं हारा ये मन,
कल थी जो चिंगारी आज जवाला बन उम्डी है #inspire #Poetry #hindilove #hindishayari #womenpower #rapesurvivors #hopeislife #fightagainstodds #selfinspiringquote #selflove #wrticoquote #wrtico #wrticopoem