...

5 views

कायर केसे बनाया गया महान
केवल एक ही कारण नहीं है कि
ईश्वर(काल्पनिक) मेरा मित्र नहीं
इसके कारण दूर अतीत में मौजूद है
और इनमे एक ये भी कि

ये 700 करोड लोगों का परिवार
जिसका अस्तित्व है,
जिसमें कायरता, महानता, दुख सुख, विचार, अभिव्यक्ति, हैवानियत, बलात्कार, इंसानियत, मासूमियत, कठोरता, हर एक को महसूस करने की क्षमता है।
जो पूरे ब्रह्माण्ड के एक धूल के कण के बराबर जगह(पृथ्वी) में निहित है
जबकि ये ईश्वर(काल्पनिक) जो अकेला था
उसके लिए इस गोले से बहुत बड़ा गोला (घर)


जबकि ये काल्पनिक ईश्वर, कायर,
डरपोक, झूठा, जिसका कोई अस्तित्व नहीं, कोई अभिव्यक्ति नहीं, अंधा है, बहरा है, हाथ नहीं है, पैर नहीं है,
तब भी कुछ लोगों ने बनाया इसे सबसे महान
जो खुद के लिए तो लड़ ना सके बोल ना सके
बस बिना सोचे समझे बना दिया

इस कायर को महान सर्वव्यापी ईश्वर




#अनकहें_शब्द

© All Rights Reserved