...

6 views

वादा न कर
सुन साथियाँ तू वादा न कर
दिल टूटे ऐसे विश्वासघात न कर,
प्रेम मूरत तेरी सजाए है दिल में
अब साथी तेरा प्यार अजरामर कर।।

एहसासों में फसे जज़्बात मेरे
अब चांदनी रात में खोए होश मेरे,
दिन के उजालों में रात के अंधेरों में
बस इक ख़्वाब सजे,सिर्फ़ तुम ही हो मेरे।।

हाय ये हर बात ही दिल की सुहानी
अंतस में साथी ज़िद है तेरी ही रूहानी,
मुड़कर हर जन्म,मैं अधुरा साथ निभाऊंगी
अब साथी यही है तेरे मेरे प्यार की अधूरी कहानी।।