⚘️बूँदें।
बूँदें कथा जीवन लय की गातीं हैं
बूँदें व्यथा भी कुछ कह सुनातीं हैं,
बूँद बूँद जब बूँदें मिलतीं
सागर एक बन जातीं हैं
बूँद बूँद कर ग़र यह रिसतीं
खाली गागर कर जातीं हैं।।
इन बूँदों से सृष्टि रची है
इन बूँदों की कई कई लङी हैं,
बूँद बूँद बुनतीं कण कण को
सजा देतीं हर सचल और जङ को
चुन कर बूँदें यह रख देतीं
अपनी धरा और विशाल इस गगन को।।
बूँदों की सरगम में सृजन की सौगात सजी है
इन्हीं बूँदों से हर औकात बसी है,
इन...
बूँदें व्यथा भी कुछ कह सुनातीं हैं,
बूँद बूँद जब बूँदें मिलतीं
सागर एक बन जातीं हैं
बूँद बूँद कर ग़र यह रिसतीं
खाली गागर कर जातीं हैं।।
इन बूँदों से सृष्टि रची है
इन बूँदों की कई कई लङी हैं,
बूँद बूँद बुनतीं कण कण को
सजा देतीं हर सचल और जङ को
चुन कर बूँदें यह रख देतीं
अपनी धरा और विशाल इस गगन को।।
बूँदों की सरगम में सृजन की सौगात सजी है
इन्हीं बूँदों से हर औकात बसी है,
इन...