...

11 views

यादों का सफरनामा
किन शब्दों में बयां करूं मैं आभार तुम्हारा,
मेरे स्मृति पटल पर अमिट क्षणों के साक्षी बन तुमसब चंचल सी पायल को छनकाकर मेरे कोमल हृदय को प्रफुल्लित कर रही थी, अंशिका का गाना, और रमा का मेरी हर बात पर रम जाना। मुझे याद रहेगा यूं सोनम और शिवानी का मदमस्त हो जाना, दीक्षा का मीठी सी आवाज़ से अपना बना जाना, और डिम्पल का हर बात पर मुस्कराकर माना करना फिर अगले ही पल सबके साथ मिल मस्त हो जाना, मेरे जन्मदिवस को इतना खास बनाना।
तुम सब का ये प्रयास अत्यंत प्रभावशाली था तुम सबने जो भी किया वो अनमोल था, मेरी खुबसूरत यादों का एक और सफरनामा।
thanks you so much my dear children.
love you
© Dr. Urvashi Sharma