बेहतर की तालाश
यें जो बेहतर की तलाश है
जो अंदर, हमेशा ही कुछ प्यास है..
अरे यही तो वह बात है..
की जिससे, जीवन उदास है...
आती जाती देखो, कैसी यें श्वास है
अरे ख़ुशी की तो, यें बात है..
जो चला गया, उसे जाने भी दो
और देखो, क्या तुम्हारे पास है.
जो है, वह आजकल नजर अंदाज़ है..
और जो नहीं, वह सब के लिए खास है.
...
जो अंदर, हमेशा ही कुछ प्यास है..
अरे यही तो वह बात है..
की जिससे, जीवन उदास है...
आती जाती देखो, कैसी यें श्वास है
अरे ख़ुशी की तो, यें बात है..
जो चला गया, उसे जाने भी दो
और देखो, क्या तुम्हारे पास है.
जो है, वह आजकल नजर अंदाज़ है..
और जो नहीं, वह सब के लिए खास है.
...