...

12 views

तेरे बाद की बात बाद में
तेरे बाद की बात बाद में
पहले हमे मिलने तो दे,
हाथों में हाथ फिर बाद में
पहले तुझे देखने तो दे,
चूमे हाथ हम या माथे को
ये बात भी फिर बाद में,
नज़रों से वार होने लगे
लफ्जों की बात फिर बाद में,
तेरे बाद की बात बाद में
पहले हमे मिलने तो दे,

एक जहां है दूर आसमां
जहां सब तरफ बस प्यार है,
चल वहां कभी मेरे साथ
जहां इश्क बेशुमार है,
इस द्वार से बाहर निकल
उस जहां की बात बाद में,
पहले मुझे समझ तो ले...