मां
तेरा उपकार मुझ पे रहेगा सदा,
तुने दिया है जीवन का उपहार।।
9 महीने तक मुझे कोख में रखा,
जाने कितने दर्द सहकार जन्म दिया।।
मेरा लालन-पालन और परवरिश किया,
नाम दिया पहचान दिया बहुत कुछ इनाम दिया।।
ओ मां आज जग जानता है मुझे तेरी ही बदौलत,
तूने मुझे बनाने में अपना अहम योगदान दिया।।
ऋण ये तुम्हारा चुकता कभी हो सकता नहीं"
ले लूं...
तुने दिया है जीवन का उपहार।।
9 महीने तक मुझे कोख में रखा,
जाने कितने दर्द सहकार जन्म दिया।।
मेरा लालन-पालन और परवरिश किया,
नाम दिया पहचान दिया बहुत कुछ इनाम दिया।।
ओ मां आज जग जानता है मुझे तेरी ही बदौलत,
तूने मुझे बनाने में अपना अहम योगदान दिया।।
ऋण ये तुम्हारा चुकता कभी हो सकता नहीं"
ले लूं...