...

8 views

Motivation Inspiration
सपनों को तो पंख लगाओ,
अब सपनोँ को पंख लगाओ,
अपनी कोशिश और बढ़ाओ,
नई नावँ तैयार करो तुम,
ख़ुद पे फिर ऐतबार करो तुम

मिलेगी मंज़िल दूर नहीं है,
राही तूही मज़बूर कहीं है,
एक भरोसा हो बस ख़ुद का,
कदम बढ़ाओ, साध भी जाओ,

नई नावँ तैयार करो तुम,
अब सपनोँ से प्यार करो तुम
ओ मंज़िल के दूर सिपाही,
भूल रहा क्यूँ विजय मिलेगी,

लेकिन उसका कर्ज़ चुकाना,...