वीर भगत सिंह....
मैं इतिहास का हूं एक पन्ना,
काम है मेरा तुम्हें इतिहास बताना,
आज सुनो तुम सब मेरी जुबानी,
भारतीय वीर की एक प्रसिद्ध कहानी।।
२८ सितंबर का वह दिन था सुहाना,
इस दिन एक भारतीय वीर था जन्मा,
भगत सिंह नाम से उसने प्रसिद्धि पाई,
बूढ़े भारत में भी नई जवानी आई ।।
वतन के लिए उसने कुछ करना चाहा,
आजादी के लिए लड़ना चाहा,
अंग्रेज़ो के विरुद्ध आवाज उठाई,
भारतीयों में नई उम्मीद थी जगाई।।
इंकलाब का नारा था लगाया,
हिन्दुस्तान का गुणगान था गाया,
अंग्रेज़ो के खिलाफ खड़ा था,
आखरी दम तक वह लड़ा था।।
राजगुरु और सुखदेव के संग,
आजादी से थी भरी उमंग,
अंग्रेज़ो को उसने सबक सिखाया,
एक नया इतिहास था रचाया।।
देशद्रोहियों को उसने मार भगाया,...