...

5 views

इस तरह हम जुदा होंगे फिर ना किसी पर फिदा होंगे
इस तरह हम जुदा होंगे
फिर ना किसी पर फिदा होंगे
याद आती रहेगी सर्वदा आपकी
वो दिल चुरा लेनेवाली हंसी आंखो की

इस तरह हम जुदा होंगे
ऐसे ही ना कहा था हमेशा आपके होंगे
निकाह तो जबरदस्ती होगा भी किसी से
फिर भी दिल में न उतरेगा वो कसम से

इस तरह हम जुदा होंगे
कभी आज जैसे ना कमजर्फ होंगे
हर तरह से मात खाई है हमने
जहां से बस रूसवाई पाई है हमने
न जाने कहां से लिखाई है हमने
किस्मत अपनी अपनाई है हमने

इस तरह हम जुदा होंगे
इंतजार में रहेंगे , ना बेवफा होंगे
जिस भी दिन सफल होंगे हम
आएंगे मुलाकात करने जरूर सनम
ग़र सौभाग्य रहा तो मिल पाएंगे हम
नहीं तो गैरों की तरह लौट जाएंगे हम

इस तरह हम जुदा होंगे
कभी ना मुड़कर पहाड़ों की ओर...