...

14 views

मेरी गुरु मेरी मां

माँ मैंने जीवन का पहला अक्षर
तेरे हाथों से लिखना सीखा

माँ मैंने जीवन का पहला खाना तेरे हाथों से खाना सीखा

जीवन के वो पहले कपड़े
मैंने तेरे हाथों से पहने

जब खाई कभी चोट मैने
तेरी चीख ही सबसे पहले निकली

ना जाने कौन सी हवा जाकर तुझे मेरी खबर दे देती
जब भी मैं ग़म में रहता
तुझे मेरी फ़िकर सताती

माँ मैने तेरे ही आँचल के साये में
जीवन में हँसना रोना सीखा

माँ मैंने तेरे ही प्यार की ख़ुश्बू में
जीवन में महकना सीखा

तू अपनी है ये सोचकर मैंने
तेरा दुख कभी ना देखा
पर जब चला मालुम दुःख के दर्द का
तो तेरे लिए मैने रोना सीखा

माँ मैंने तेरे जीने के तरीके से
अपने दुःख को पीना सीखा

माँ मैंने तेरी मर्मत्व की गोद में
खुशियों में जीना सीखा

माँ अगर तू मेरी गुरु ना होती
तो आज पढ़ा लिखा मैं अनपढ़ होता

माँ अगर मैं तेरे लिए कुछ कह सकता हूँ,
तूने मुझे जनम दिया
इसके लिए तुझे शत शत नमन करता हूँ |