दोस्ती का सफर
ज़िंदगी की राहों में, हम सब हैं मुसाफिर,
कभी हंसते, कभी रोते, ये सफर है काफिर।
दोस्तों का साथ हो, तो हर मुश्किल आसान,
दिल से दिल मिले, तो बन जाए इक पहचान।
जिन्हें ऊपरवाला, खून के रिश्तों में , बांधना भूल जाता है,
उनके सच्चे मित्र बनाकर, अपनी गलती सुधार जाता है।
कल न हम होंगे, न कोई शिकवा-शिकायत होगी,
बस रह जाएँगी यादें,...
कभी हंसते, कभी रोते, ये सफर है काफिर।
दोस्तों का साथ हो, तो हर मुश्किल आसान,
दिल से दिल मिले, तो बन जाए इक पहचान।
जिन्हें ऊपरवाला, खून के रिश्तों में , बांधना भूल जाता है,
उनके सच्चे मित्र बनाकर, अपनी गलती सुधार जाता है।
कल न हम होंगे, न कोई शिकवा-शिकायत होगी,
बस रह जाएँगी यादें,...