मेरे अहसास।
जीवनपथ पर चलते हुए,
कुछ हमसफ़र मिले,
कुछ छूट गए।
देकर पुलिन्दा यादों का,
न जाने वो कहां खो गए।
अनजाने ही सही,
मगर मधुर अहसासों का,
गुंजन हमारी झोली में छोड़...
कुछ हमसफ़र मिले,
कुछ छूट गए।
देकर पुलिन्दा यादों का,
न जाने वो कहां खो गए।
अनजाने ही सही,
मगर मधुर अहसासों का,
गुंजन हमारी झोली में छोड़...