...

6 views

धरती के मजदुर
जग इतना सुंदर बन जाता,
जिनकी हस्तकलाओं से...
कलाकार बनकर आए वो
धरती के मजदुर ।

पर्वत काट रास्ता बनाते,
देते पत्थर को आकार...
शिल्पकार बनकर आए वो
धरती के मजदुर ।

विरान धरा को खेत बनाया,
छाई हरीयाली चारो ओर...
किसान रूप में आए वो
धरती के मजदुर ।

ईंट जोड़कर घर बनाया,
कारखानों में भी हाथ बटाया...
सहायक बनकर आए वो
धरती के मजदुर ।

असंभव को भी संभव करते,
संघर्षों से ही आगे बढ़ते
प्रेरणाश्रोत हमारे बन जाते
धरती के मजदुर ।

😊😊 - rajnandani
*********


© All Rights Reserved