...

11 views

क्या फर्क पड़ता है...
मेरे होने या ना होने से
उसको क्या फर्क पड़ता है ??

मैं उससे नाराज हूँ या नहीं हूँ
क्या उसको यह मालूम पड़ता है ??

महज़ कागजों पर अपना हाल-ए-दिल लिख देने से,,
क्या उसको मेरी तन्हाई और लाचारी का पता पड़ता है ??

मैं खुश हूं या दुखी हूं उसके बिन इस बात से उसको क्या फर्क पड़ता है
मेरे होने या ना होने से शायद उसको कोई फर्क नहीं पड़ता है..🌸

© Shalini Saklani ✍️ shaivali