...

1 views

खामोशियों की ज़ुबान
जिंदगी से कोई शिकायत नहीं,ख़ामोशियो की जुबान चुप ही रहे तो अच्छा है,
जितने षड़यत्र रच लो तुम,ढोंगी चरित्र का दिखावा ना किया जाए तो अच्छा है !

शरीफ का चोला पहन राम नाम जपते उन्हें किरदार में रहने दे तो अच्छा है ,
हर इंसान में कमियां अच्छाइया है सच्चे दिल से अपना लिया जाए तो अच्छा है !

सुखे पत्तोकीतरहतुम भी पैरोंतले रौदे जाओगेहक़ीक़त जान जाओ तो अच्छा है,
सच्चाई के राह पर चले तो,अपने ही दुश्मन बने साथ छूट जाए तो अच्छा है !

नसीब में उनका साथ यही तक का था दिल को समझा लिया जाए तो अच्छा है ,
दर्दो पे मर्हम ना लगाने आएगा,खुद कर्मठ बन दवा बन जाओ तो अच्छा है !

जो जैसा कर्म करेगा वैसा भरेगा, व्यर्थ की चिंता ना किया जाए तो अच्छा है ,
दुनियाँ को बहुत दे दिए सलाह मशवरे, राह बदल लिए जाए तो अच्छा है !

© Paswan@girl