...

4 views

सही निर्णय
सबसे कठिन चुनाव था जहाँ
मै चौराहे पर खड़ी थी, मेरा दिल
टुकड़ों में बट गया था, किसकी
ओर मै अपना निर्णय सुनाऊँ
जबकि दोनों अपनी अपनी जगह
सही थे और दोनों ही मेरे दिल के
बहुत करीब थे,
कैसी ये विपदा मुझ पर आन पड़ी थी
एक तरफ मायका और दूजी तरफ
ससुराल की इज्जत मेरे हाथ थी
दोनों ही मेरे लिए समान थे
एक मेरी पहचान थी और दूसरा...