...

12 views

तस्वीर
शायद एक तस्वीर बन गई हूं
सजावट की शय सी
घर की दीवार पर टंगी
इक फ्रेम में जड़ी सी
आते जाते जिसे ताक लेते हो तुम
कभी रोज कभी कभी कभार ही
और तुम सोचते हो
खुश हूं मैं इस हाल में यूं
सोचते हो एक...