...

7 views

एक तरफा प्यार (भाग -4)
जो मुरझाए चेहरे को खिला दे,
जो तन्हा मन को उमंग से भर दे,
वो है एक तरफा प्यार।

तू प्यार कर मुझसे ,मैं प्यार हूं तेरा
ऐसी मांग ना हो जिसमें
हर पल उसके एक कदम हमारी ओर बढाने की आस हो जिसमें
वो है एक तरफा प्यार।

ना मुक्कमल -सा जहॉं, ना बड़ी -सी बुलंदियॉं
एक साधारण-सी ख्वाहिश (हर पल वो ख्यालों में हो मेरे) हो जिसमें
वो है एक तरफा प्यार।
...