...

2 views

कुंडलियां छंद-विधान
दोहा-रोले संग दो, कुछ विधियां लें साथ।
कुण्डलिया तैयार हो, 'प्यासा' हाथों हाथ।।

'प्यासा' हाथों हाथ , अंतिम चरण दोहे का।
ले करें निर्माण, पहले चरण रोले का।।

दोहा पहला चरण, अंत रोले के होले ।
कुण्डलिया तैयार, मिलाकर दोहा -रोले ।।
-'प्यासा'
विजय कुमार पाण्डेय 'प्यासा'
करपलिया,
मुस्तफाबाद,
सिवान (विहार)


© All Rights Reserved