...

10 views

जब एक दिन थक जाऊंगा
#TrulyAlive

जब मैं थक जाऊंगा
दौड़ते दौड़ते रुक जाऊंगा
एक दिन निर्जीव लावारिश
लाश हो जाऊंगा
तब जानेंगे लोग मुझे
तब अहमियत होंगी या नहीं
ये तो पता नहीं
क्या अहंकार की गांठ
सुलझेगी
ये भी तो पता नहीं
पर हां इतना पता हैं
स्वार्थ के लोग
अपनी अना को बचाते हुए
रोयेंगे,...