राम से श्रीराम
श्री कृष्ण की नीती, जीवन की सच्चाई,
प्रिय और कर्तव्य में, चुनना है भाई।
वृंदावन में लाड़, मथुरा में पहचान,
उंगली पर गोवर्धन, ये है भगवान।
घर की मुर्गी दाल बराबर, ये है सच्चाई,
उड़ने के लिए छोड़ना होगा, ये है सिखाई।
राम से श्रीराम बनने का सफर,
वनवास की राह, है कठिन मगर।
लाड़ दुलार में रहोगे, तो कैसे उड़ पाओगे,
डाली को पकड़ के,...
प्रिय और कर्तव्य में, चुनना है भाई।
वृंदावन में लाड़, मथुरा में पहचान,
उंगली पर गोवर्धन, ये है भगवान।
घर की मुर्गी दाल बराबर, ये है सच्चाई,
उड़ने के लिए छोड़ना होगा, ये है सिखाई।
राम से श्रीराम बनने का सफर,
वनवास की राह, है कठिन मगर।
लाड़ दुलार में रहोगे, तो कैसे उड़ पाओगे,
डाली को पकड़ के,...