...

7 views

अनंत
झुंझ कर अपने अतीत से, कल से,
किसी अनाम सुबह की आशा में,
निकला था वह कुछ सोच कर,
अपने चमकते हुए भविष्य की तलाश में।

फिर ठिठक कर रुक गया,
शायद याद आ गया होगा काँटा...