...

2 views

कभी तो ऐहसास हो
कभी तो उसे,,
ऐहसास हो,,
क्या उसने खोया है,,
कोई तो था,,
जो उसे पाने के लिए,,
बहुत रोया ह,,
उसकी एक झलक देखने को,
इंतज़ार किया बहुत,
कई रातों को नही,
सोया है,,
खुवाहिश नही रखती,,
व बड़े बड़े चीजों की,,
बस उसके प्यार,,
के लिए,,
मन में सपना,
संजोया है।।