...

16 views

वो आप ही तो हैं
जिसके आने से मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ आयी है
वो आप ही तो हैं

जिसके एक पल के लिए रूठ जाने से
उदासी छा जाती है
वो आप ही तो हैं

यूँ तो भटकता फिर रहा था मैं अब तक
जिसे देखने से लगा
अब मंजिल मिल गयी
वो आप ही तो हैं

जी नहीं भरता चाहे बात कितनी भी हो
रुके न ये सिलसिला कभी जिसके साथ
वो आप...