...

4 views

सबक जिंदगी के
जिंदगी जब सबक सिखाती है....
पहले की गई सभी गलती
हमारी आँखों के
सामने लाती हैं
बीते कल को फिर से दोहराती है
अक्सर वह उलझनों से
हमे बार बार ही मिलवाती है
उसके बाद भी जब
अपनी गलतियाँ हमको
समझ में ना आती है
किसी और से करा कर वही गलती
जिंदगी हमे हमारी
वही गलतियाँ दिखाती है
फिर करता देख
दूसरे को वही गलतियाँ
हमारी जुबां से बड़े ज्ञान की बातें
बाहर आती है
लेकिन उसके बाद भी
हमको अपनी गलतियाँ याद ना आती है
करते जाते है हम
गलती पर गलती लेकिन
जिंदगी सभी गलतियों का हिसाब
चुकाना भूल ना पाती है
हमारी कड़वी जुबां से निकले
एक एक शब्द
बीते कल में हमारे द्वारा
की गई हर एक बुरी हरकत
यह सब कुछ
जिंदगी की किताब में
हमेशा के लिए छप जाती हैं
करके बार बार वही सब गलतियाँ
माफी भी फिर हमारे
किसी काम ना आती है
जिंदगी तो आखिर जिंदगी है
हमारे द्वारा दूसरे को
दिए गए दुखों को याद में रखकर
दूसरे के मन के उन्ही
दुख भरे एहसासों के साथ
पछतावे की आग में  हमे जलाती है
कुछ इसी तरह हमे सबक सिखाती है,,,,,,!!

© Himanshu Singh