...

25 views

ऐ जिन्दगी हार गयी हूं मैं...
तू हर पल एक चुनौती लाती है,
मुझे हर पल डराती है,
मैं कुछ नहीं कर सकती
ये हर बार दिखलाती है,
तू कितना इठलाती है,
ऐ जिन्दगी हार गयी हूं मैं...

तेरे कितने रंग,
दुखों का पहाड़,
दुश्मनों की दहाड़,
सुखों का बरसात,
लाती है संग,
तेरा अलग ही ढंग,
तुझसे हमेशा है जंग,
ऐ जिंदगी हार गयी हूं मैं...

कितना किसी का सुनूं,
क्या किससे कहूं,
मैं अब ये दुनिया में ना रहूं
यही मैं चाहूं,
ऐ जिन्दगी हार गयी हूं मैं.....

written by: VANSHIKA CHAUBEY
#LIFESTORY