...

7 views

इश्क इंतजार है😔
#इंतज़ार
हमने प्यार का इजहार किया,
उसकी हा का इंतजार है हमे,
आखे तो उसकी बडी खुबसुरत है,
नजरे उठाने का इंतजार है हमे.

वो आये या ना आये कूछ तो बताओ,
उसकी एक लफज का इंतजार है हमे,
वो है तो बडे दिलकश मिजाज,
बस उनकी बाहो का इंतजार है हमे.

ए खुदा उसकी सलामाती की दुवा
हमेशा मांगते है तुझसे रो रो के ,
मेरे उन आसु और मेरी दुआ
कुबुल होने का इंतजार है हमे.

माना की इश्क खुदा है,इबादत है
हम भी तो पुरी शिद्दत से करते है
इबादत
वो अगर मेरी किस्मत मे नहीं है तो
बतादे वेसे भी मौत का इंतजार है हमे.
© Swaminath RG
#Swaminath RG