...

13 views

🇮🇳❤happy republic Day ❤🇮🇳
हमारी writco फैमिली
मेरे प्यारे writco के सभी देवियो और सज्जनों मैं writcoपर कुछ 26 जनवरी को आपके लिए लिख रहा हूं कुछ गलत हो क्षमा करना..
एक स्वतंत्र गणराज्य बने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान व्यवस्था द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया।
इसे लागू करने के लिए 26 जनवरी
की तिथि को इसलिए चुना गया क्योंकि सन 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित कर दिया इस दिन हम भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ,गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं ।
स्कूलों कालेजों में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ,भारत के राष्ट्रपति दिल्ली के राजपथ पर भारतीय ध्वज लहराते हैं ।
भारतीय दिल्ली में बहुत सारे आकर्षक और मनमोहन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ,दिल्ली को अच्छी तरह समझाया जाता है ।
कर्तव्य पथ पर बड़ी धूमधाम से परेड निकली जाती है।
जिसमें विभिन्न देशों और सरकारी विभागों की झांकियां होती है देश के कोने-कोने से लोग दिल्ली में 26 जनवरी को परेड देखने आते हैं
भारतीय सेना अस्त्र- शास्त्रों का प्रदर्शन होता है। 26 जनवरी के दिन धूमधाम से राष्ट्रपति की सवारी निकाली जाती है ,तथा बहुत-बहुत से मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
हमारे देश के हर कोने में ध्वजबन्दन होता है, और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
विश्व भर मे फैले हुए पहले भारतीय मूल के लोग तथा भारत के विकास विषय गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लाश के साथ मनाते हैं ,
भारत के हर कोने में मनाया जाता है ।नई उमंग और उम्मीद के साथ
आप सभी को हमारी तरफ से 75वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिन्द
जय भारत मा
I love my India
I am proud be are Indian
#writco#republic day
#jai haid #jai bharat
© __jitu ji ❣️___