बेटियां
याद रखना हमेशा
कि ओस की बूँद सी होती है ये बेटियाँ
खुरदरा हो जो सपर्श तो रोती है बेटियाँ
सोचते है लोग कि रोशन करेगा कुल को बेटा
पर भूल जाते हैं सब कि दो कुलों कि लाज और
परिवारों को जोड़ती हैं बेटियाँ
होगा अगर सोना बेटा तो कोई नहीं है शक़ इसमें
कि पारस होती हैं यह बेटियाँ
यह अक्षर(माँ) है वह जो सबसे जरुरी है
बिना जिसके वर्णमाला हर एक जिंदगी की अधूरी है
© Ankush Sharma
कि ओस की बूँद सी होती है ये बेटियाँ
खुरदरा हो जो सपर्श तो रोती है बेटियाँ
सोचते है लोग कि रोशन करेगा कुल को बेटा
पर भूल जाते हैं सब कि दो कुलों कि लाज और
परिवारों को जोड़ती हैं बेटियाँ
होगा अगर सोना बेटा तो कोई नहीं है शक़ इसमें
कि पारस होती हैं यह बेटियाँ
यह अक्षर(माँ) है वह जो सबसे जरुरी है
बिना जिसके वर्णमाला हर एक जिंदगी की अधूरी है
© Ankush Sharma