सब टेढ़े हैं, पर तेरे हैं
तोड़ लो बेटा मुफ़्त की रोटी, जो बाप तुम पर चिल्लाता है
आने वाले भविष्य की ख़ातिर, तुमको आज चेताता है।
सही-ग़लत के लेक्चर दिनभर, जो माँ तुम्हें पिलाती है
हर इक दर पर, जा-जाकर, वो ख़ुद अरदास लगाती है।
'छोटा है, तो छोटा ही रह', कह बहन तुझे...
आने वाले भविष्य की ख़ातिर, तुमको आज चेताता है।
सही-ग़लत के लेक्चर दिनभर, जो माँ तुम्हें पिलाती है
हर इक दर पर, जा-जाकर, वो ख़ुद अरदास लगाती है।
'छोटा है, तो छोटा ही रह', कह बहन तुझे...