...

28 views

प्यार की car❣️🙂
auto mobile सी life में 🙃
फरारी के engine सी हो तुम 😃❣️
scrap value भी नहीं मिलेगी मुझे
जो खो गयी अगर तुम 😦

feelings की ग्रीसींग के साथ 😄
दिल के गैरेज में हिफाजत से
रखा है तुम्हें 🙃❣️
कोई चुरा ना ले तुम्हें मुझसे 😏🥲
बस ऐसा lock लगाना है 😀

तुम्हारी हिचकियों की
टिन टिन alarm सुनकर😃
तुम्हारे आलिंगन🫂
का seat belt लगाना है 🙂🙂

test drive नहीं लेनी
modern days
relationship जैसे 🙃
मुझे तुम्हारे हाथों की
स्टेयरिंग हाथ में लेकर
long drive पर जाना है 🙂❣️

मैं careless सा हूँ
3 -3 घंटे पेपर दे आता हूँ 😀
बाइक में चाबी लगी छोड़कर 🤷
पर मुझे तुम्हारे साथ
अपने प्यार की car को
सारी उम्र चलाना है 🙂❣️

तो हो ना जाना गुम
समझी तुम 🙂

( hehe 😁कब आयेगी भगवान वो 🤔🤔

जो मेरे प्यार की car बनेगी 😏😏😏
पता नहीं fortuner बनेगी 🤔🤔
या थार बनेगी 😂😂)







© सौ₹भmathu₹