काश
काश
काश कभी ऐसा हो जाता,,
कि हर काश को हकीकत मिल जाती।
काश हर दिल की ख्वाहिश को,,
उसकी मन चाही मंजिल मिल जाती।
काश हर इन्सान की जिंदगी में,,
कभी कोई काश ना रहता।
अगर समय रहते सीख लेते दुनियादारी को,,
किसी का भी ख़्वाब,,
ख़्वाब नहीं रहता।
यह काश भी तो एक दर्द हैं,,
एक अनकही सी पीड़ा देता है।
जो मिला नहीं हमें,,
उसका तमाम उम्र मलाल सा रहता है।
काश एक हुनर होता हम में,,
कि हम सामने वाले का दिल भी पढ़...
काश कभी ऐसा हो जाता,,
कि हर काश को हकीकत मिल जाती।
काश हर दिल की ख्वाहिश को,,
उसकी मन चाही मंजिल मिल जाती।
काश हर इन्सान की जिंदगी में,,
कभी कोई काश ना रहता।
अगर समय रहते सीख लेते दुनियादारी को,,
किसी का भी ख़्वाब,,
ख़्वाब नहीं रहता।
यह काश भी तो एक दर्द हैं,,
एक अनकही सी पीड़ा देता है।
जो मिला नहीं हमें,,
उसका तमाम उम्र मलाल सा रहता है।
काश एक हुनर होता हम में,,
कि हम सामने वाले का दिल भी पढ़...