...

9 views

tanha raat
रात ज्यादा हुई तो वो तो सो गए
और अंधेरे होता देख हम रो गए

वो अब ज्यादा बात नहीं करते
वो अब हमे याद नहीं करते
ये सोच में गम खो गए

रात ज्यादा हुई तो वो तो सो गए
और अंधेरे होता देख हम रो गए

ये नादान दिल उस अंधेरी आधी रात में भी
उम्मीद लिए बैठा था
उनके पैगाम की
और रट लगाए बैठा था
सिर्फ उनके नाम की
कैसा मोहब्बत का बीज वो इस दिल में बो गए

रात ज्यादा हुई तो वो तो सो गए
और अंधेरे होता देख हम रो गए।



© nikki