...

34 views

Can I get answer to this??🌿
हार कर ख़ुद से कैसे जीत लेते हों
अपने आसूं खुद ही कैसे पी लेते हों...
मुझे नही आता इस अकेलेपन से लड़ना
जब लगे सब बेगाने तो क्यूं न हो आगे बड़ना
कुछ ऐसे फैसले है जो बस औरों के साथ के लिए ही किए
जब वो लोग ही न समझे तो, क्यूं ही ये जिंदगी ऐसे जिए
क्या मिल पाएगी मुझे अब ऐसी कोई चिंगारी
जिससे लग जाए आग मन में और जीत लू ये दुनिया सारी
क्या मैं चमकूंगी कभी सूरज जैसे ??
इन छोटे मोटे मुद्दों से कैसे बढूंगी मैं आगे
क्या मैं अब धन्य हो पाऊंगी कृष्ण को पाकें
क्या कर लूं ख़ुद से एक पक्का वादा
क्या जीत पाऊंगी कभी ,इतना पक्का है मेरा इरादा ??
टूट कर अंदर से कैसे जुड़ते हैं ??
अंधेरों से उजाले की और कैसे मुड़ते है
कैसे समझे कौन है अपना ,कौन है पराया ??
क्या खोकर हमने क्या है पाया..
यह लड़ाई है खुद की खुद ही लड़ना है मुझको
ख़ुद ही अब आगे हिम्मत से बढना है मुझको
साथ क्या कोई किसी का हैे दे पाया ??
क्या किसी ने पराए दर्द को कभी अपना बनाया ??
चाहिए क्या तुझको ये पता है जीवन से??
कैसे लड़ना है पर इस बेईमान मन से ??... 🌿

#writcopoem
#questions ??
#whole criteria is only questioning...
but no answers in search of that...
it makes me more enthusiastic regarding the life that we survive....
#unanswerd...
#critical thoughts
#🌿💚!?...