...

3 views

पहले जलना में चाहता हूं
किया किया लिखू तुम्हारे बारे में
जो भी लिखु सब झूठ लगता है
किया बताऊं तुम्हारे बारे में
जो भी बताऊं,जिसको भी बताऊं
ये सब बाते मुझे एक सपना लगता है
वैसे किया गुना किया मेने
आकाश, वायु,अग्नि,जल, पृथ्वी
ये पंचमहाभूत को वचन देकर
तुमको अपना बनाया था,
अग्नि को सखि मान कर
तुम जो सात फेरे लिए थे...