...

6 views

रक्षाबंधन
सावन का महीना आता, लेकर तीज त्योहार।
तिथि 'पूनम' को मनता, राखी का त्योहार।।
--
कोसों से बहिन आती,राखी लेकर बाबुल के घर।
सहोदर प्रेम से पूरित,नदी-नालों का नहीं डर।।
-
*मात्र एक परम्परा नहीं है,यह राखी का पर्व ।*
*इसमें निहित है,भाई-बहिन के प्रेम का गर्व। ।*
--
*तिलक लगाकर स्नेह से,
भाई को राखी बांधती है।
*करके कामना दीर्घायु की,
स्वरक्षा का वचन मांगती है।।*
--
*बदले में भाई देता खुशी से, ...