...

4 views

तलाश
तलाश है मुझे
आँखों में अशको के पीछे के सबब की,,
तलाश है
उस अनकहे दर्द के पीछे की
उस अनकही कहानी की,,
तलाश है मुझे
जख्म के पीछे के निशानी की,,,
तलाश है मुझे
खुद के पीछे छुपे उस मासूम शक्श की,,
तलाश है मुझे
उस जख्मी इंसान की,,
जिसे अब दर्द नही होता,,
तलाश है मुझे
उस बेहिस शकशियत की,,
जिसने कर दिया कत्ल खुद का ही,,,
और ये तलाश जारी है अभी भी,,,,
© AK 💕 "crush 🥰"