मिट्टी का माधो नहीं
बच्चे कच्ची मिट्टी के नहीं, धातु के बने होते हैं।
जिनहें परिवार और शिक्षक एक साँचे में तो ढाल देते हैं,
लेकिन फ़िर भी वो बदल जाते हैं;
परिवारों और शिक्षकों से बने इस समाज में
हर तरफ़ से घिस कर,
अपने ही ढंग के, पर जग-बेढंगे हो जाते हैं;
अपनों और गैरों से भरे इस समाज में
हज़ारों ठोकरें खा कर।
और फ़िर तुम तालीम पे सवाल उठाओगे
या परवरिश को ग़लत ठहराओगे,
पर ये...
जिनहें परिवार और शिक्षक एक साँचे में तो ढाल देते हैं,
लेकिन फ़िर भी वो बदल जाते हैं;
परिवारों और शिक्षकों से बने इस समाज में
हर तरफ़ से घिस कर,
अपने ही ढंग के, पर जग-बेढंगे हो जाते हैं;
अपनों और गैरों से भरे इस समाज में
हज़ारों ठोकरें खा कर।
और फ़िर तुम तालीम पे सवाल उठाओगे
या परवरिश को ग़लत ठहराओगे,
पर ये...